L19/Ranchi : सीएमपीडीआई के “कोयल हॉल” में माइंडफुलनेस, रेजिलिएंस एंड हेल्थ केयर के माध्यम से कार्य-जीवन संतुलन विषय पर संस्थान के मुख्यालय और क्षेत्रीय संस्थान-3 की महिला कर्मियों के लिए एक दिन के कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य उनके पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन के बीच नाजुक संतुलन स्थापित करना है।
उद्घाट्न सत्र में सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने इस पहल की सराहना की और कहा कि कामकाजी महिलाओं की समस्या के प्रति समाज में संवेदनशीलता बढ़ने से कार्य-जीवन में संतुलन हासिल करने में मदद मिलती है। कार्यस्थल का वातावरण, प्रबंधन, समाज और परिवार कार्य-जीवन संतुलन हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर सीएमपीडीआई के निदेशक एसके गोमास्ता ने समकालीन समाज में कामकाजी महिलाओं की चुनौतियों और उनसे निपटने के तरीके के बारे में प्रकाश डाला। इस कार्यशाला में लाइफ कोच और टेडेक्स वक्ता रश्मी साहा ने विभिन्न अभ्यासों और उदाहरणों के माध्यम से पेशेवर और व्यक्तिगत मोर्चों पर एक स्वस्थ संतुलन स्थापित करने पर जोर डाला।
मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनीता झा ने महिलाओं के शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के बारे में भी बताया ताकि वे अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारीपूर्ण निर्णय ले सकें और कार्यस्थल पर कुशलतापूर्वक अपने कार्य में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इस कार्यशाला में लगभग 50 महिला कर्मचारियों ने भाग लिया। इससे पहले सीएमपीडीआई के उप महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) सुमन रस्तोगी ने आगत अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया।