
L19/Bokaro : बोकारो के सेक्टर 1B HN.1606 में रहने वाले युवक चंदन कुमार (27 वर्ष) ने अपने कमरे में फंदे से लटक कर अपना जीवनलीला समाप्त कर लिया। यह घटना आज (10 अगस्त) गुरुवार सुबह की है। परिजन चंदन कुमार को फंदे से उतार कर बीजीएच ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसका भाई सुकेश कुमार ने बताया कि परिवार में किसी तरह का कोई भी विवाद नहीं था। मृतक के भाई ने बताया कि चदन से सुबह में फोन पर बात हुआ था। उसके बाद घर से कॉल आया कि भाई ने आत्महत्या कर ली है। वह 3 दिनों से ड्यूटी नहीं जा रहा था, जिससे काफी तनाव में था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
