
L19 DESK : रांची के धुर्वा में एक मिठाई दुकान में आग लगने से कारीगर बबलू महतो की दर्दनाक मृत्यु हो गई। मृतक बबलू पुरुलिया का रहनेवाला था और पिछले 20 साल से मिठाई दुकान में काम कर रहा था। धुर्वा के ही रहने वाले रंजन नाम के व्यक्ति के होटल में बबलू काम करता था। होटल के पास एक छोटा सा दुकान किराये पर लिया गया था। इस दुकान को स्टोर और रेस्ट रूम के रूप में उपयोग में लिया जाता था। बबलू के साथ अन्य कर्मचारी भी उसी में सोया करते थे। लेकिन बुधवार को उनके साथ काम करने वाले कर्मचारी घर लौ्ट गए थे। इस दौरान बबलू अकेला था और अगलगी की घटना हो गयी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह उन्हें इस घटना का पता चला। शार्ट सर्किट से आग लगने की बातें कही जा रही है।
