
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने बोकारो और गिरिडीह भेजी इवीएम और वीवी पैट मशीनें
L19 DESK : झारखंड राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की तरफ से डुमरी विधानसभा उप चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की मृत्यु से खाली हुई डुमरी विधानसभा सीट खाली हुई थी। अप्रैल माह के पहले सप्ताह में शिक्षा मंत्री का चेन्नई में निधन हो गया था। इस आधार पर अक्तूबर के पहले सप्ताह तक चुनाव कराना संवैधानिक बाध्यता है। उपचुनाव की घोषणा कभी भी की जा सकती है। संविधान में किये गये प्रावधान के मुताबिक विधानसभा, लोकसभा या राज्यसभा की सीटें छह महीनों से अधिक समय तक रिक्त नहीं रखी जा सकती है। डुमरी समेत देश के विभिन्न राज्यों की छह विधानसभा और चार लोकसभा सीटों पर भी उपचुनाव होने हैं।
इनमें 15 मार्च से रिक्त पड़ी त्रिपुरा की धनपुर विधानसभा सीट शामिल हैं। छह अप्रैल को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की मृत्यु के कारण खाली हुई डुमरी विधानसभा सीट पर पांच अक्तूबर के पूर्व उपचुनाव संपन्न कराना भी अनिवार्य है। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग रिक्त हुई देश भर की सीटों पर एक साथ उपचुनाव करायेगा आयोग द्वारा अन्य सीटों के साथ डुमरी उपचुनाव की घोषणा भी 14 अगस्त के पूर्व ही संभावित है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की तरफ से चुनाव में उपयोग आनेवाले वीवी पैट और इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की यूनिट गिरिडीह और बोकारो जिला मुख्यालय पहुंचा दी गयी है। उप चुनाव को लेकर 1500 वीवी पैट और एक हजार वोटिंग यूनिट उपलब्ध करा दिया गया है। चुनाव में इस्तेमाल होनेवाली स्याही और अन्य आवश्यक चीजों का इंतजाम कर लिया गया है। झारखंड के चुनाव पदाधिकारी गिरिडीह और बोकारो के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ तैयारियों की समीक्षा कर चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंप चुके हैं। निर्वाचन आयोग ने भी उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की है।
