Dhanbad : रोलिंग ब्लाक लिए जाने के कारण अगले कुछ दिनों तक झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेगी या बदले मार्ग पर चलेगी। दक्षिण-पूर्व रेलवे ने इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस के अनुसार भोजूडीह-चंद्रपुरा मेमू 8 अगस्त को रद्द रहेगी। इसके अलावा 8 से 13 अगस्त के दौरान अलग-अलग दिनों में 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 14 ट्रेनें गंतव्य के बदले बीच के स्टेशन तक चलेंगी। इनमें गोमो-खड़गपुर एक्सप्रेस व महुदा होकर चलने वाली भोजूडीह-चंद्रपुरा मेमू भी शामिल हैं। आद्रा-बाराभूम, आद्रा- मिदनापुर व आद्रा-आसनसोल के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। आसनसाेल से टाटा व पुरुलिया जानेवाली पैसेंजर ट्रेनें आद्रा तक चलेगी और वहीं से लौट जाएंगी।
प्रभावित रहेंगी यह ट्रेनें
- 08665 भोजूडीह-चंद्रपुरा मेमू आठ अगस्त को रद्द
- 08666 चंद्रपुरा-भोजूडीह मेमू आठ अगस्त को रद्द
- 18023 खड़गपुर-गोमो एक्सप्रेस आठ, 11 व 13 अगस्त को विष्णुपुर से चलेगी
- 18024 गामो-खड़गपुर एक्सप्रेस आठ, 11 व 13 अगस्त को विष्णुपुर तक चलेगी