L19/RANCHI : रांची के बुढ़मू में छापर मुख्य रोड से बालू घाट रोड की स्थिति बिगड़ी हुई है। आज यानि सोमवार को रोड बनाने की मांग को लेकर, छापर के स्थानीय ग्रामीणों ने बालू उठाने जा रहे हाइवा डम्फरो को रोका और रोड को जाम कर दिया। बता दे कि बालू उठाव कमिटी मे रोड मरम्मती के नाम पर प्रत्येक वाहनों से प्रतिदिन 50 हाजर से अधिक की वसूली होती है फिर भी सड़क कि मरम्मती नही हुई है। स्थानीय लोगो ने कहा है कीअगर कमिटी नहीं चेता तो छापर से अवैध बालू परिवहन की ढूलाई को पुरी तरह ठप कर दिया जायेगा। यहाँ केवल बालू ढूलाई के नाम पर अवैध वसूली हो रही है जो विकास के कार्यों मे नहीं कमिटी के नाम पर अपनी जेबे भरने मे लगे है। वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि छापर बालू घाट से बालू परिवहन के नाम पर बनाये गए अवैध वसूली करने वाले बालू कमिटी को बंद कर दिया जाना चाहिए। बालू परिवहन के नाम पर प्रत्येक वाहनों से प्रतिदिन लाखों लाख रूपये की वसूली किसके इशारे पर हो रही है और यह मोटी रकम कहाँ जा रहा है इसकी निष्पक्ष रूप से जाँच होनी चाहिए।
बड़ा सवाल यह है कि एनजीटी रोक के बावजूद बुढ़मू छापर बालू घाट से आज सैकड़ो हाइवा और ट्रेक्टरों से अवैध बालू का परिवाहन आखिर किसके इशारे पर किया जा रहा है। जिससे की छापर से उमेदंदा होते हुए बुढ़मू की रोड की स्थिति खराब हो रही है, बुढमू नदी का पुल भी ओवर लोडिंग हाइवा के चलते पुल का छड़ बाहर निकल आया है।