L19 DESK : रांची के करमटोली स्थित धुमकुड़िया भवन में आज आदिवासी युवा संगठन की ओर से प्रेस वार्ता रखा गया। जिसमें आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित बाइक रैली फॉर यूनिटी के संबंध में बताया गया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस बार विश्व आदिवासी दिवस प्रतिरोध दिवस के रूप में मनाया जायेगा। बता दे की बाइक रैली सुबह 10 बजे मोराहाबादी मैदान से निकाला जाएगा। जिसमें 500 से अधिक बाइक रहेंगे। मोरहाबादी से बिरसा चौक तथा बिरसा चौक से अल्बर्ट एक्का चौक तक की बाइक रैली में युवा आक्रोश व्यक्त कर नारा लगाते हुए जाएंगे।
आयोजक समिति के विकास तिर्की ने कहा कि लोग सोचते हैं कि आदिवासी चुप है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आदिवासी गूंगा और बहरा है। हम शोषण और अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज सड़क में बुलंद करेंगे। वही अल्बिन लकड़ा ने कहा कि आदिवासियों पर राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर लगातार हो रहे हमले को लेकर हम आक्रोशित हैं। विश्व आदिवासी दिवस पर सड़क पर निकल कर एकजुटता दिखाएंगे और आने वाले समय में पूरे राज्य के आदिवासी को एकजुट कर बड़ा उलगुलान करेंगे।
इस मौके पर शशि पन्ना, विकास तिर्की, अल्बीन लकड़ा, अनिल उरांव, शीतल प्रतीक्षा टोप्पो, अमरनाथ लकड़ा, नितिन तिर्की, पंकज भगत, अजीत लकड़ा, दीपक मुंडा, विनोद कच्छप, अभिषेक तिर्की, कृष्ण लकड़ा, विक्रम परधिए, आकाश बाड़ा, रोहित लोहरा व अन्य उपस्थित रहे।