
L19 DESK : बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक एक्टर अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ओएमजी 2 का ट्रेलर फाइनली आज रिलीज कर दिया गया है। जो बीते दिनों से विवादों में चल रही थी। बताते चलें की ट्रेलर की शुरुआत शिव भगवान के डायलोग से होती है, जो नंदी से अपने भक्त की रक्षा करने के लिए एक दूत को भेजने को कहते हैं। जिसके बाद भक्त बने पंकज त्रिपाठी की एंट्री होती है, जो शिव जी के परम भक्त है। उनके परिवार पर आई विपदा को कैसे शिव भगवान दूर करने वाले फिल्म में यही देखने को मिलने वाला है. ट्रेलर बेहद शानदार है। ट्रेलर में यामी गौतम का वकील अंदाज भी देखने के मिला है, वहीं अरुण गोविल प्रिंसिपल के रोल में दिख रहे हैं।
ट्रेलर को अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ शेयर किया है लिखा- शुरू करो स्वागत की तैयारी…११ अगस्त को आ रहे हैं डमरूधारी।
फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी इसमें एक्टर अक्षय कुमार को भगवान शिव के दूत के किरदार में देखेगें। वहीं पर फिल्म का तगड़ा मुकाबला सनी देओल की फिल्म गदर 2 से होने वाला है। फिल्म पर विवाद छिड़ गया था जिसमें फिल्म को सेंसर बोर्ड ने रिवाइजिंग कमेटी के हवाले भी किया था, फिल्म को जांच के बाद ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज कर दिया गया है।
