L19 DESK : धनबाद जिले में ईसीएल मुगमा एरिया के कापासारा आउटसोर्सिंग कोलियरी में बीते रात 1 अगस्त मंगलवार को लगभाग एक बजे जोरदार चाल धंसने की आवाज आई।
बताया जा रहा है कि यह घटना सियारकनाली जाने वाले रास्ते पर जोड़िया से दस कदम दूर अवैध खनन स्थल के पास घटी है। चाल धंसने से उसमें दबकर दो लोगों की मौत की कही जा रही है, जबकि दस बारह लोगों के घायल होने की बात बतायी जा रही है। सभी आस-पास गांवों के हैं। सभी घायलों का गुप-चुप तरीके से इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि रात दस बजे 25-30 की संख्या में लोग अवैध कोयला निकालने में घुसे थे। तभी रात करीब एक बजे जोरदार आवाज के साथ चाल धंस गई और मलबे की चपेट में करीब पन्द्रह लोग आ गये। बाकी किसी तरह खदान से निकलने में कामयाब रहे। मृतक और घायल सभी लोग आसपास गांव का बताया जा रहा है। इसलिये यह घटना को दबा दिया गया है।
कोलियरी मैनेजर समीर अंसारी ने कहा कि ऐसी कोई घटना की सूचना उन्हें नहीं है। बारिश के दिनों में मलबा गिरना आम बात है। अवैध खनन में चाल धंसने की बात अफवाह है। वहीं विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि स्थानीय पुलिस, सीआईएसएफ टीम एवं ईसीएल सुरक्षा टीम अवैध खनन रोकने में विफल साबित हो रही है। आये दिन चाल धंसने की घटनाएं घट रही हैं, जिसे रोकने के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।