L19/DESK : भारत के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने सोमवार को केंद्र और मणिपुर सरकार से सवाल किया है कि हिंसा शुरू होने के बाद अब तक कितनी एफआईआर दर्ज की गई हैं। बताते चले की चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया मणिपुर में निर्वस्त्र घुमाई गईं दो पीड़ित महिलाओं की याचिका पर सुनवाई कर रहे हैं। दोनों महिलाओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ अपील की है और मांग की है कि कोर्ट मामले में निष्पक्ष जांच का आदेश दे। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया चंद्रचूड़ ने कहा- “एक वीडियो सामने आया, लेकिन यह महिलाओं के खिलाफ अपराध की इकलौती घटना नहीं है,ऐसा दूसरी महिलाओं के साथ भी हुआ, हमें महिलाओं के खिलाफ हिंसा जैसे गंभीर मसले के लिए एक मैकेनिज्म बनाना होगा।”
ज्ञात हो कि मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने को लेकर तीन जजों की पीठ चीफ जस्टिस चंद्रचूड़, जेबी पादरीवाला और मनोज मिश्रा की बेंच सुनवाई कर रही है। पिटीशन में पीड़ित महिलाओं की पहचान जाहिर नहीं की गई है, बल्कि उन्हें X और Y नाम से संबोधित किया गया है। सुप्रीम कोर्ट आज मणिपुर हिंसा से जुड़ी दूसरी याचिकाओं पर भी सुनवाई करेगा।