
L19 DESK : सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो और मंत्री मिथिलेश ठाकुर के खिलाफ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करनेवाले के विरुद्ध शनिवार को अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। बता दे की यह मामला झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी मनोज कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।
पुलिस इस मामले में आरोपी तक पहुंचने के लिए साइबर सेल की मदद ले रही है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि उक्त तीनों के खिलाफ आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। जो किसी भौकाल टीवी के नाम पर यूट्यूब चैनल और फेसबुक पर प्रसारित किया गया है। वीडियो में सीएम का नाम लेकर अपमानजनक तथ्यों को दिखाया जा रहा है।
ऐसा कर सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिस की जा रही है। जिसके वजह से संपूर्णा झारखंड के लोग हताश हैं। पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी काफी आक्रोश है। इसलिए पुलिस मामले में यूट्यूब, फेसबुक के संचालक, रिपोर्टर और बयानबाजी करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। इसके अलावा सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर करनेवालों की पहचान कर कार्रवाई की जाये।
