L19 DESK : राज्य के विभिन्न जिलों की पुलिस ने पिछले 1 महीने की एसआर और नॉन एसआर केस के कुल 1887 आपराधिक मामलों की फाइनल रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी है। इसमें रांची पुलिस ने सबसे अधिक 417 आपराधिक मामलों की फाइनल रिपोर्ट सबमिट की है।
इन जिलों से इतने रिपोर्ट
रांची में 417, खूंटी में 17, गुमला में 28, सिमडेगा में15,लोहरदगा में 20, चाईबासा में 22, सराइकेला में 28, जमशेदपुर में152, पलामू में 72, लातेहार में16, गढ़वा में 50, हजारीबाग में144, रामगढ़ में 21, कोडरमा में 24, चतरा में 22, गिरिडीह में 72, धनबाद में 260, बोकारो में 230, दुमका में 34, गोड्डा में 37, जामताड़ा में 18 , देवघर में 137 , साहिबगंज में 26, पाकुड में 25