
L19 DESK : केंद्र सरकार के हवाले से एक खबर सामने आयी है कि देश के कुल 704 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के कुल 107948 सीटें हैं। लोकसभा में एक प्रश्न का जवाब देते हुए स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री भारती प्रवीन पवार की ओर से बताया गया कि साल 2014 के बाद से मेडिकल कॉलेजों की संख्या में 82% की बढ़ोतरी हुई है। देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या जो पहले 387 थी, वह अब 704 हो गयी है।
एमबीबीएस की सीटों में भी साल 2014 के बाद से अब तक 110% की वृद्धि दर्ज की गयी है। साल 2014 में जहां एमबीबीएस की कुल सीटें 51,348 थी, वह आज ये 107948 हो गये हैं। इनमें से 56283 सीट देश के विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध हैं। बाकि बचे 51665 सीटें निजी मेडिकल कॉलेजों में हैं। बता दें, देश के कुल 704 मेडिकल कॉलेजों में 379 सरकारी और 315 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।
उधर, नीट यूजी के अलावा नीट पीजी की सीटों में भी 117 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ें बताते हैं कि साल 2014 में जहां नीट पीजी की सीटें 31185 थीं, वहीं अब यह बढ़कर 67802 हो गई हैं। मालूम हो, तमिलनाडु देश का ऐसा राज्य हैं जहां मेडिकल कॉलेजों की संख्य सबसे अधिक है। यहां पर 74 मेडिकल कॉलेज हैं। वहीं, 70 मेडिकल कॉलेजों के साथ कर्नाटक दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 68, महाराष्ट्र में 67, तेलंगाना में 56, राजस्थान में 35, पश्चिम बंगाल में 35, मध्य प्रदेश में 27, बिहार में 21, हरियाणा में 15, पंजाब में 12 और झारखंड में कुल 9 मेडिकल कॉलेज हैं।
