L19/DESK : इन दिनों लगातार झारखंड में रेप बलात्कार जैसी घटनाएँ हो रही है इस बीच कल एक और ऐसी ही घटना देखने को मिली जहाँ एक शिक्षक पर छात्रा से दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं। यह घटना बोकारो में डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में आर्टस के शिक्षक पर आठवीं की छात्रा से अश्लील बातचीत का आरोप लगा है। पीड़िता ने बताया कि मंगलवार की देर रात शिक्षक ने उससे आपत्तिजनक चैट की है। इधर जैसे ही अभिभावकों को जब इसकी जानकारी मिली तो सुबह स्कूल पहुंचे और शिक्षक के साथ मारपीट की। इस बीच दूसरे शिक्षक ने जब बीच बचाव की कोशिश की तो अभिभावकों ने उन्हें भी चेताया है, किसी तरह शिक्षक ने खुद को बचाया और स्कूल में प्रवेश कर गया.
जैसे ही इस घटना के सम्बन्ध में लोगो और छात्रों को पता चला छात्र और अविभाकों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी स्कुल पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। सभी मांग कर रहे थे कि आरोपी शिक्षक को उनके हवाले कर दिया जाए। तुरंत इसकी सूचना थाने में दी गयी। सूचना मिलते ही ललपनिया ओपी प्रभारी सुबोध कुमार दास मौके पहुंचे। हालात को देखते हुए कार्यपालक दंडाधिकारी, इंस्पेक्टर गोमिया, सीओ गोमिया सहित जगेश्वर बिहार, महुआटांड़, गोमिया और आईईएल थाना की पुलिस तुरंत स्कूल पहुंची। छात्रा के परिजन फिर भी नहीं मानें तो पुलिस ने शिक्षक की वहीं जमकर पिटाई की जिसके बाद अभिभावकों को गुस्सा शांत हुआ। इसके तुरंत बाद प्राचार्या उषा राय को भी हटाने की मांग होने लगी। स्कूल परिषर में ही जमकर नारेबाजी हुई। छात्रा के पिता ने कहा, प्राचार्य के सह के बगैर यह संभव नहीं है। इनकी वजह से स्कूल की हालात खराब है, यहां की शिक्षा व्यवस्था चौपट है। एडहॉक के तौर पर शिक्षकों को रखा गया है।