L19/Dhanbad : कोयलाचंल की धरती में नहीं हो पा रही है कैंसर की इलाज। बता दे, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) में कैंसर पीड़ित मरीजों का इलाज दिसंबर 2022 में शुरू हुआ था। लेकिन 7 महीने गुजर जाने के बावजूद कैंसर मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। मजबूरी में मरीज़ों को अच्छी इलाज के लिए बाहर जाना पड रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कैंसर पीजी बिल्डिंग में बने कैंसर विभाग में इलाज के नाम पर सिर्फ आउटडोर सेवा चल रही है। जिससे यहां आने वाले मरीज संतुष्ट नही है। उनका कहना है कि कुछ जांच के अलावा हल्की-फुल्की दवाइयां दे कर मरीजो को इलाज के लिए बाहर जाने की सलाह दी जाती है। बताया जा रहा है कि SNMMCH में प्रतिदिन लगभग 15 से 20 मरीज आते हैं। जिसमें कुछ मरीज नियमित जांच के होते हैं तो कुछ वैसे मरीज होते हैं जिनका पहले से इलाज चल रहा है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.ज्योति रंजन प्रसाद का कहना है कि अस्पताल में पहली बार कैंसर के इलाज की सुविधा शुरू की गई है।
अस्पताल के पीजी बिल्डिंग में मरीजों के लिए आउटडोर सेवा चलायी जा रही है। जहां मरीजों को कुछ जरूरी जांच के साथ इलाज भी किया जा रहा है। इलाज के लिए आवश्यक उपकरण मंगाया गये हैं। फिलहाल इस दिशा में अस्पताल लगातार काम कर रहा है। आने वाले समय में इसे ओर बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए विभाग को पत्र लिखा गया है। सूत्रो के मुताबिक धनबाद जिले में लगभग 25 हज़ार कैंसर मरीज है। जिसमें 65% माउथ कैंसर हैं तो 25% लंग कैंसर के मरीज हैं। डॉक्टरों का कहना है कि कोयलांचल में कैंसर के मरीजों की बढ़ती संख्या के पीछे मुख्य कारण प्रदूषण है। बड़े पैमाने से तंबाकू का सेवन करने कारण कैंसर मरीजो की संख्या सबसे अधिक है।