L19 DESK : नेतरहाट आवासीय विद्यालय में सत्र (2023-24) दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। कक्षा 6 में एडमिशन के लिए इच्छुक छात्र 31 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। एन्ट्रेन्स परीक्षा के आधार पर ही एडमिशन लिया जाएगा । कुल 100 छात्रों का चयन किया जाना है। इसमें चयनित छात्र 12वीं तक की पढ़ाई सीबीएसइ बोर्ड के जरिए कर सकेंगे। हालांकि चयन से पहले छात्रों को मेडिकल टेस्ट से भी किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें
परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र की उम्र 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही वे पांचवीं पास हो। आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से जमा कर सकते है। इच्छुक उम्मीदवार www.netarhatvidyalaya.com वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं। वहीं ऑफलाइन अप्लाइ करने वाले छात्रों को ऊपर बताए गए वेबसाइट से प्रिंट निकालकर आवेदन भरना होगा। इसके बाद स्पीड पोस्ट के जरिए 5 वीं उत्तीर्णता प्रमाण पत्र समेत अन्य जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करते हुए स्कूल के पते पर भेजना होगा।
बता दे की अभ्यर्थी को प्रवेश परीक्षा मे शामिल होने के लिए झारखंड का मूल निवासी या स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। इसके लिए वे सक्षम प्राधिकार (अंचलाधिकारी या अनुमंडलाधिकारी ) से निर्गत निवास प्रमाण पत्र संलग्न अनिवार्य होगा। 1 अगस्त 2022 को जिसकी उम्र 10 वर्ष से कम नहीं हो या 12 वर्ष से अधिक नहीं हो। जन्म प्रमाण पत्र संलग्न करना जरूरी है। अभ्यर्थी अगर आरक्षण श्रेणी का है, तो सक्षम प्राधिकार से निर्गत जाति प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेज संलग्न करना जरूरी है।
8 अक्तूबर को होगी परीक्षा
नेतरहाट विद्यालय में नामांकन के लिए 8 अक्तूबर को एन्ट्रेन् परीक्षा लिया जाएगा। परीक्षा 5 प्रमंडल के लगभग लगभग सभी जिलों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 100 अंकों का होगा। इसमें मानसिक योग्यता, हिंदी, गणित, विज्ञान व सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसमें मानसिक योग्यता/ 30 अंक/ वस्तुनिष्ठ प्रकृति – 30 अंक, विज्ञान/ 35 अंक/ वस्तुनिष्ठ प्रकृति – 15 अंक, विचारनिष्ठ प्रकृति – 20 अंक, सामान्य ज्ञान/ 35 अंक/ वस्तुनिष्ठ प्रकृति – 15 अंक, विषय निष्ठ प्रकृति – 20 अंक की होगी। इस प्रकार कुल 200 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।