L19 DESK : केंद्रीय जलशक्ति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बताया कि झारखंड में 20.29 लाख परिवारों तक ही नल-जल कनेक्शन योजना पहुंच पाई है, जबकि राज्य में ग्रामीण परिवारों की संख्या 61.25 लाख है। भाजपा के राज्यसभा सदस्य आदत्यि साहू के सवाल पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने लिखित जवाब दिया।
मंत्री ने बताया कि झारखंड राज्य के दुर्गम एवं पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण परिवारों सहित देश के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नल जल कनेक्शन के माध्यम से पीने योग्य जल उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकारों की भागीदारी से जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल जल योजना क्रियान्वित की जा रही है। सांसद आदत्यि साहू ने हर घर नल जल से संबंधित झारखंड की प्रगति एवं जल की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर सवाल किए।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जल राज्य का विषय है। जल जीवन मिशन का उद्देश्य लोगों की भागीदारी के साथ मिट्टी के उपस्तर और जलवायु परस्थितियों के लिए उपयुक्त वर्षा जल संचयन संरचनाओं का निर्माण करना है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी समिति को जल गुणवत्ता के मुद्दे पर प्रशक्षिण दिलाने, जल जनित रोगों और स्वास्थ्य प्रभावों के संबंध में जागरुकता लाने, निजी जल गुणवत्ता श्रोतों के परीक्षण की प्रक्रिया आदि की सलाह दी।