L19 DESK : मणिपुर हिंसा मामले में दो युवतियों को निर्वस्त्र कर घूमानेवाले आरोपियों में से मुख्य आरोपी मुख्य आरोपी 32 वर्षीय खुयरूम हेरादास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे गुरुवार सुबह थॉउबल जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पुलिस ने वीडियो में पहने हरे टी शर्ट से किया। वीडियो में हरी टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहा है।
सोसल मीडिया पर गिरफ्तार मुख्य आरोपी की तस्वीर भी साझा की जा रही है, जिसे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गयी है। सांसद के मानसून सत्र में इस घटना और वायरल वीडियो को लेकर काफी बावेला मचा। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को जवाब देना पड़ा।
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर संज्ञान लेते हुए केंद्र और राज्य सरकार दोनों से जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट मामले पर कल फिर सुनवाई करेगा। पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरा हृदय क्रोध से भरा हुआ है। किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली घटना है।’ सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘जो वीडियो हमारे सामने आया है, उससे हम बहुत परेशान हैं।’ ये घटना 4 मई 2023 की है। प्रशासनिक अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह वीडियो इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आइटीएलएफ) के प्रदर्शन से ठीक पहले वायरल किया गया है। बता दें कि आइटीएलएफ ने अपने समुदाय की दुर्दशा को उजागर करने के लिए विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया है। आइटीएलएफ के एक प्रवक्ता के अनुसार वीडियो कांगपोकपी जिले का है. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने इस वीडियो को बनाने के बाद वायरल कर दिया।