L19/DESK : नामकुम प्रखण्ड अंतर्गत सोदाग पंचायत के बगीचा टोली निवासी दिव्यांग खिलाड़ी महिमा उरांव जिनका चयन भारतीय पैरा थ्रो बॉल टीम में मलेशिया में आयोजित प्रतियोगिता के लिए हुआ है। झारखंड के लिए यह अत्यंत खुशी की बात है कि हमारे राज्य की बेटी अब देश के लिए खेलेगी। बीते दिनों माहिम उरांव को मलेशिया जाने के लिए 70 हजार रु. की जरूरत थी जिसे सामाजिक लोगों ने आर्थिक सहयोग करके उपलब्ध कराया था।
इसी कड़ी में मंगलवार को रांची रेलवे के लोको पायलट टीम के प्रतिनिधियों का एक समूह सोदाग पंचायत के मुखिया पतरस तिर्की की अगुवाई में महिमा उरांव से मुलाकात की। इस टीम ने 11 हजार 1 सौ रु. की आर्थिक मदद की साथ ही महिमा उरांव के उज्ज्वल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी। इस संबंध में मुखिया तिर्की ने बताया कि महिमा खूंटी जिले के बॉर्डर में सटे गाँव में रहती है, जहां कुछ भी मूलभूत सुविधा आसानी से नहीं मिलती,ऐसी कठिन जगह से अपने मेहनत और कठिन लगन दम पर इस मुकान को हासिल की, जो काफी प्रेरणास्रोत है।