L19/DESK : राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के लिए नई मर्सिडीज बेंज जीएलएस एसयूवी गाड़ी की खरीद के लिए राज्य सरकार को आग्रह पत्र भेजा गया है। ज्ञात हो कि इस गाड़ी की कीमत करीब 1.35 करोड़ के आसपास है। वर्तमान में राज्यपाल जिस गाड़ी में चलते हैं वह है मर्सिडीज e-200 एक्सक्लूसिव और स्कोडा सुपर्ब,वहीं गृह विभाग ने भी राज्यपाल के कार्केड के लिए तीन और बोलेरो की भी जरूरत बताई है, इस पर भी करीब 26 लाख रुपए का खर्च आएगा। राजभवन का पत्र मिलने के बाद सरकार ने गाड़ी खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कैबिनेट सचिवालय ने संलेख तैयार कर मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली प्रशासी पदवर्ग समिति को भेजा है। क्योंकि कोई भी सरकारी गाड़ी खरीदने की स्वीकृति देने का अधिकार इसी समिति को है। संलेख में कहा गया है कि राज्यपाल के उपयोग के लिए उनके पद की गरिमा और सुरक्षा की दृष्टि से मर्सिडीज बेंज जीएलएस एसयूवी खरीदने की जरूरत है।
ज्ञात हो कि झारखंड सरकार के पास फिलहाल नई गाड़ियां खरीदने के मद में पैसे नहीं हैं,अगर सरकार यह गाड़ी खरीदने की स्वीकृति देती है तो इसके लिए पैसों का इंतजाम राज्य आकस्मिकता निधि या अनुपूरक बजट से किया जाएगा। उधर, गृह विभाग ने भी राज्यपाल के कार्केड के लिए तीन और बोलेराे खरीदने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया है। अभी कार्केड में इनोवा, स्विफ्ट डिजायर, एसएक्सफोर, स्कॉर्पियो और हाईटेक एंबुलेंस हैं।वर्तमान में राज्यपाल के उपयोग के लिए एक मर्सिडीज गाड़ी है,जिसे दिसंबर 2021 में तत्कालीन राज्यपाल रमेश बैस के कार्यकाल में खरीदी गई थी। उसी समय एक स्कोडा सुपर्ब, एक बुलेट प्रूफ महिंद्रा डिफेंस, स्कॉर्पियो, इनोवा, टाटा विंगर और टाटा 407 समेत आठ गाड़ियां खरीदी गई थीं। इससे पहले वर्ष 2014 में तत्कालीन राज्यपाल सैयद अहमद के कार्यकाल में भी एक बीएमडब्ल्यू कार खरीदी गई थी।