L19/Sahibganj : बोरियो- झारखंड के राजमहल पहाड़ियों में आदि काल से बसने वाले आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के लोगों ने दामिन स्थापना दिवस समारोह का आयोजन 17 जुलाई दिन सोमवार को शिबू सोरेन स्टेडियम, बोरियो में किया गया। आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व आदिम जनजाति समुदाय के सामाजिक संगठन हिल असेंबली पहाड़िया महासभा के द्वारा किया गया। जानकारी के मुताबिक ब्रिटिश हुकूमत के अधीन 200 वर्ष पहले राजमहल पहाड़ियों पर आदिकाल से बसने वाले जुगवासी पहाड़िया समुदाय को संरक्षित करने के लिए एक नियम बनाया गया, जिसे दामिन ए कोह के रूप में परिभाषित किया गया, और आज उसी दामिन के नियम को स्थापित होने में 200 वर्ष पूरा हो चुका है।
विधानसभा और लोकसभा सीट को आदिम जनजाति समुदाय के लिए आरक्षित
इस समारोह में छह मुख्य माँगो को आदिम जनजाति समुदाय ने सरकार के सामने रखा है, जिसमें दामिन क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा और लोकसभा सीट को आदिम जनजाति समुदाय के लिए आरक्षित करने का माँग है, पहाड़िया समुदाय को संरक्षित करने के लिए झारखंड आदिम जनजाति आयोग गठन करने का माँग है, सरकारी सेवा में 25 प्रतिशत आरक्षण आदिम जनजाति के लिए करने का माँग है, राजमहल की पहाड़ियों से उत्खनन बंद करने का माँग है। इसके साथ 1356 वर्ग मील पहाड़ी क्षेत्रों को सौरिया कंट्री यानी की दामिन ए कोह को पहाड़िया राज्य घोषित किया जाए, साथ ही 5 वीं अनुसूची में पी पेसा 1996 कानून को लागू करने का माँग किया गया है।
बता दे कि ये माँग आदिम जनजाति समुदाय वर्षों से अखिल भारतीय आदिम जनजाति विकास समिति झारखंड प्रदेश के संरक्षण में कर रहा है। समारोह में मुख्य रूप से आदिम जनजाति समुदाय के अगुवा शिवचरण मालतो, जोसेफ मालतो, बेंजामिन मालतो, डेविड मालतो, चान्दु पहाड़िया, कमलेश्वर पहाड़िया सहित भाजपा के पूर्व विधायक ताला मरांडी उपस्थित थे। इस दौरान कार्यक्रम में पहाड़िया समुदाय के हजारों लोग शामिल होने पहुँचे थ