L19/Ranchi : रांची जमीन घोटाले की मामले में ईडी आज झारखंड- बंगाल के चर्चित कारोबारी विष्णु अग्रवाल से पूछताछ करेगी। चेशायर होम रोड में फर्जी कागजातों के जरिए जमीन की डील के बाद नामकुम अंचल के पुगडू मौजा में 9.30 एकड़ खासमहाल जमीन की डील को लेकर विष्णु अग्रवाल से ईडी आज (सोमवार) पूछताछ करेगी। ईडी ने अब तक 3 बार विष्णु अग्रवाल से चेशायर होम रोड की जमीन की डील को लेकर पूछताछ कर चुकी है। सोमवार को ईडी ने विष्णु अग्रवाल को पुगडू की जमीन से जुड़े सारे दस्तावेज तथा बैंक से हुई पेमेंट के ब्योरे के साथ बुलाया है।
विष्णु अग्रवाल के द्वारा खरीदी गई 9.30 एकड़ खासमहल जमीन की डील से जुड़े 17 लोगों को अब ईडी ने समन कर दिया है। 19 जुलाई के बाद इन लोगों से रोजाना ईडी पूछताछ करेगी। ईडी ने जून महीने में ही पुगडु जमीन डील से जुड़े सारे दस्तावेज जिला प्रशासन से हासिल किए थे। आशीष ने 9 अगस्त 2019 को विष्णु अग्रवाल को यह जमीन बेची थी। जबकि आशीष कुमार गांगुली ने 2013 में उसी जमीन के लीज रिन्युअल के लिए तत्कालीन डीसी को आवेदन दिया था। इससे पूर्व इस जमीन की लीज 31 मार्च 2014 तक रामचंद्र मुखर्जी के नाम पर स्वीकृत थी। गांगुली को यह पता था कि यह जमीन खासमहल की है, बावजूद उसने इस जमीन को विष्णु अग्रवाल को बेचा।