आगामी 23 अगस्त से कोचिंग होगी शुरू, आदिम जनजाति के इच्छुक युवक-युवती 30 जुलाई तक TRI के ऑफिशियल ईमैल पर या पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं
L19/DESK : झारखण्ड सरकार ने राज्य के आदिम जनजाति (PVTG) के युवक- युवतियों के लिए आगामी आने वाले महीनों में आयोजित होने वाली झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) और कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत सरकार एवं अन्य समकक्ष नियोजन (नौकरी) संबंधित प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निशुल्क आवासीय कोचिंग की व्यवस्था करने जा रही है। इस संबंध में डॉ. रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान रांची ने राज्य के आठों आदिम जनजाति के इच्छुक युवाओं से जो आदिम जनजाति से आते हैं आवेदन आमंत्रित किया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई तक रखी गई है। चयन होने पर प्रातियोगी युवक-युवतियों को 23 अगस्त से ट्राइबल रिसर्च इंस्टिट्यूट (TRI) द्वारा निशुल्क कोचिंग और रहने का खर्चा वहन किया जाएगा,यह कोचिंग 3 से 4 महीनों तक के लिए आयोजित की जाएगी।
इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्ते रखी गई हैं जो इस प्रकार है:
- इस योजना का लाभ लेने वाला आवेदक झारखंड राज्य का निवासी हो और राज्य सरकार द्वारा सूचीबद्ध आदिम जनजाति से संबंधित हो।
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच हो
- आवेदक का चयन 10वीं, 12वीं और स्नातक में प्राप्त अंक के आधार पर किया जाएगा
- जेएसएससी और एसएससी द्वारा आमंत्रित पदों पर आवेदन दिए गए अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2023 शाम 6 बजे तक रखी गई है
- आवेदक अपना आवेदन संस्थान कार्यालय में अथवा ईमेल (tri.directate@gmail.com) या पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं
- आवेदन के साथ आवश्यक कागजात की छायाप्रति जो जरूरत हैं संलग्न करना होगा: जाति प्रमाण पत्र ,सरकार द्वारा निर्गत फोटो पहचान पत्र,शैक्षणिक अंक पत्र (10 वीं/12वीं/स्नातक ),JSSC,SSC द्वारा विज्ञापित पदों पर आवेदन का साक्ष्य (छायाप्रति)