L1919 DESK : ओडिशा के बालासोर में दो जून को हुए दर्दनाक ट्रिपल रेल हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने अब तक सात कर्मियों, अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। हादते में तीन सौ से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी और 11 सौ लोग घायल हो गये थे। हादसे की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी कर रही है। दक्षिण-पूर्व रेलवे जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा है कि आधा दर्जन से अधिक लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित सात रेल कर्मचारियों में से तीन लोग ऐसे हैं जिन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार किया है जबकि चार कर्मी में वे लोग है जिनसे सीबीआई की टीम मामले में पूछताछ कर रही है या पूछताछ के लिए समन भेजा है। इन सभी को कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर रेलवे की तरफ से निलंबित किया गया है।
गिरफ्तार रेल कर्मचारियों में सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंता, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और टेक्नीशियन पप्पू कुमार के नाम शामिल हैं। इन कर्मचारियों पर सबूत मिटाने और गैर इरादतन हत्या का आरोप लगा है।
हादसे को लेकर दक्षिण-पूर्व रेलवे महाप्रबन्धक ने कहा है कि कार्य में लापरवाही बरतने के लिए इन 7 रेल कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कर्मचारी अपने दायित्व में लापरवाही नहीं बरतते तो शायद बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रिपल रेल हादसा को टाला या रोका जा सकता था। आगे उन्होंने कहा कि किसी हादसे या माले में अगर किसी भी रेलवे कर्मचारी को गिरफ्तार किया जाता है तो उसके बाद उसे निलंबित कर दिया जाता है। दक्षिण-पूर्व रेलवे महाप्रबन्धक कहा कि इस हादसे की जांच सीबीआई साथ सीआरएस भी कर रही है।