L19 DESK : झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर टिपण्णी की है। बाबूलाल ने कहा कि पूरा देश दीदी मॉडल देख रहा है। आगे उन्होंने कहा कि बंगाल में चुनाव में काउंटिंग में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि बम और बंदूक के दम पर चुनाव नहीं होते और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को दी गई होती तो बीजेपी की बंगाल इकाई ने टीएमसी (TMC) को उखाड़ फेक दिया होता। बंगाल सरकार पर बाबूलाल मरांडी बंगाल ने हिंसा को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।
ममता बनर्जी पर बाबूलाल मारांडी ने कसा तंज
बाबूलाल ने ममता बनर्जी पर तंज करते हुए कहा कि अब पूरा देश दीदी मॉडल देख चुका है। आगे उन्होंने कहा कि अब जब दीदी लोकतंत्र बचाने निकलेंगी तब उन्हें बंगाल में हुए खूनखराबे की याद दिलाई जाएगी। गौरतलब है कि हिंसा के बीच हुए बंगाल पंचायत चुनाव के बाद मतगणना जारी है। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी ने अब तक 30,301 सीटों पर जीत दर्ज की है। 1,767 सीटों पर अपनी बढ़त बना ली है। भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 8,239 सीटों पर जीत हासिल की है। बंगाल में ग्राम पंचायत की कुल 63,299 सीटों पर चुनाव कराया गया। लेफ्ट को 2,534 सीटों पर जीत मिली है।
बता दे कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को हुई वोटिंग में जमकर हिंसा हुई थी। इस हिंसा में 15 लोगों की जान चली गई थी। पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से अबतक राज्य में कुल 33 लोगों की मौत हो चुकी है।