L19/Giridih : अजब प्रेम की जीजेबी कहानी देखने को मिल रही है। चल रहें शादी के सीजन में हर दिन एक दूसरे के साथ जीवन भर साथ रहने और जीने मरने की कसमें खाकर एक दूजे के लिए होते हैं, लेकिन कुछ मामले ऐसे भी आ रहे हैं जहां शादी से पहले ही या तो दूल्हा हो या फिर दुल्हन अपने प्यार के वादे के साथ फरार हो जा रहे हैं। कुछ ऐसी ही एक घटना गिरिडीह से आयी है जहां शादी से महज दो दिन पहले लड़की यानी होने वाली दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
यह मामला जिले के तीसरी नामक गांव से घटना सामने आई है। सूचना के मुताबिक युवती की शादी 13 जुलाई यानी कल को होनी थी जिसको लेकर सारी तैयारियां हो चुकी थी। युवती के हाथों में उसके होने वाले पति के नाम की मेहंदी तक लग गई थी, लेकिन किसी को पता नहीं था कि लड़की कुछ ऐसा करेगी। एक साथ दोनों परिवार समेत पूरा गांव के लोग हैरान हो गया है। लोगों ने बताया की शादी से दो दिन पहले ही युवती अपने बगल के गांव के एक लड़के जो उसका आशिक बताया जा रहा है। लड़की घरवालों को झांसा देकर फरार हो गई।
जब परिवार वालों को लड़की के इस करतूत का पता चला तो सब दंग रह गए। परिवारवालों ने इज्जत बचाने के लिए लड़की की खोजबीन की ताकि दो दिन में उसे घर वापस लाया जा सके और शादी की जा सके लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। सूचना के मुताबिक लड़की ने भागते समय अपने घरवालों को इसकी भनक तक नहीं लगने दी लेकिन उसने अपने होने वाले दूल्हों को मैसेज कर इस बात की जानकारी दी थी। मैं तुम्हारी नहीं, किसी और की हूं.