L19/Bokaro : राज्य में हर लगभग हर दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है फिर भी सावधानियाँ नही बरती जा रही है। लोग लफरवाही के कारण सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा रहे हैं। बोकारो – रामगढ़ मुख्यपथ पर जरीडीह थाना क्षेत्र कल्याणपुर गांव पास मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे डाक विभाग के पार्सल कंटेनर ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हुई थी। इस घटना में कार का अगला हिस्से की धजिया उड़ हुई। बता दे टक्कर के बाद कार में आग लग गई थी, जिस कारण कार चालक की दर्दनाक मौत मौके में ही हो गया। घटना के बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार चालक के शव को निकाल पाया। जानकारी के अनुसार कार संख्या JH01 EA5493 जो रांची से बोकारो की ओर आ रही थी।
बताया जरहा है कि कार में एक ही व्यक्ति नगेंद्र कुमार नीरज (47वर्षीय) सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चालक के सिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि वे चालक रांची के हटिया डॉन बास्को स्कूल के समीप एस इंकेलेव प्लांट संख्या 1/सी निवासी बाल करण सिंह के पुत्र था। हालांकि घटना की सूचना पर थाना प्रभारी दलबल घटना स्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गई। फायर की गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया गया। सड़क पर हादसा होने से घंटे भर आफरा तफरी का माहौल रहा। NHI को जब सूचना मिली तो अधिकारी विवेक कुमार क्रेन के साथ पहुंचे और सड़क में क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटाने के बाद आवागमन शुरू किया गया। इस सड़क दुघर्टना में कंटेनर के आगे का दोनों पहिया टुटकर अलग थलग हो गया था, इसके बाद पुलिस शव का पोस्टमार्टम के लिए चास भेज दिया।