L19 : राजधानी रांची में जिला प्रशासन ने होटल रेडिसन ब्लू और होटल चाणक्य बीएनआर के 500 मीटर के क्षेत्र को नो फ्लाई जॉन घोषित कर दिया गया है । जिसमे 500 मीटर क्षेत्र में धारा 144 लगा है ।
जिला प्रशासन ने ये फैसला सुरक्षा को मदेनजर रखते हुए ये फैसला लिया है । बताते चले कि झारखण्ड में प्रस्तावित G-20 Summit में भाग लेने के लिए काफी संख्या में G-20 देशों के डेलीगेट्स और एमइए और डीटीएस ऑफिसियलस रांची आ रहे हैं ।
सभी एक मार्च को रांची में पहुंचेंगे । उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है । बता दें कि सभी G-20 देशों के डेलीगेट्स और एमइए और डीटीएस ऑफिसियलस राजधानी रांची के होटल रेडिसन ब्लू और होटल चाणक्य बीएनआर में रुकेंगे ।
इन चीजों पर बैन
जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पहलू से होटल रेडिसन ब्लू और होटल चाणक्या बीएनआर के आस-पास के क्षेत्रों में ड्रॉन पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून और अन्य संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाते हुए नो फ्लाइंग जोन/रेड जोन घोषित किया है ।
इस दौरान इलाके में धारा 144 लगाई गई है । यह धारा 28 फरवरी के शाम सुबह के 5 बजे से 4 मार्च की रात 10 बजे तक के लिए रहेगा ।