
L19 DESK : धुर्वा में बन रहे लाइट हाउस जो की यह पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसकी बिल्डिंग रविवार की देर रात गिर गयी। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 1 बजे के करीब एक यूनिट की बिल्डिंग भरभरा कर अपने आप गिर गयी थी। सोशल मीडिया पर इससे संबंधित एक वीडियो भी जारी हुआ। जानकारी के मुताबिक रांची नगर निगम ने इस मामले पर अपने स्तर से पड़ताल सोमवार को शुरू कर दी है। नगर प्रशासक ने इस मामले पर निगम के पदाधिकारियों को निर्देश दे दिये हैं, हालांकि निगम के स्तर से यह भी कहा जा रहा है कि लाइट हाउस कार्य की मॉनिटरिंग उसके जिम्मे नहीं है। फिर भी उसके स्तर से इस मामले को सक्षम प्राधिकार तक पहुंचाने की पहल हो रही है। फिलहाल लाइट हाउस परिसर से हाइड्रा के जरिए मलबा को हटाया जा रहा है।
