L19/Ranchi : सावन का पावन महीना की पहली सोमवारी में रांची के पहाड़ी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। शिवभक्त पहाड़ी बाबा को जल चढ़ा रहे हैं। केवल रांची से ही नहीं बल्कि बाहर से भी श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन करने तथा उन्हें जल अर्पित करने आ रहे हैं। कुछ भक्त रात से ही स्वर्णरेखा नदी से जल उठाकर पैदल चल कर पहाड़ी मंदिर पहुंचे और कतारबद्ध होकर महादेव को जल चढ़ाया। श्रद्धालुओं में पहली सोमवारी के दिन काफी उत्साह देखने को मिला है। मंदिर में बोल बम और जय भोलेनाथ के जयकारे से गुंज रहा है। अन्य मंदिरों में भी भोलेनाथ के भक्त पूजा और जलाभिषेक करने जा रहे हैं। पहली सोमवारी को लेकर पहाड़ी मंदिर में सुरक्षा के कड़ी इंतजाम किये गये हैं। जगह-जगह पर प पुलिस के जवान और युवा संगठनों के कार्यकर्ता तैनात हैं। मंदिर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं। जिससे लोगों पर नजर रखी जा रही है। मंदिर समिति की ओर से भक्तों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।