L19/Ranchi : राजधानी रांची में अब तक पूरे राज्य की तुलना में सबसे कम बारिश हुई है। राज्य की राजधानी में अब तक मात्र 147.1 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया है, जबकि अब तक 263 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थी। मौसम विभाग के आंकड़ों को ही देखें तो यह औसत बारिश से 65 फीसदी कम है। राजधानी के अलावा धनबाद और चतरा जिला भी बारिश नहीं होने से सूखे की कगार पर है। धनबाद में मात्र 76.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी है, इसी तरह चतरा में अब तक 60 मिमी से कुछ अधिक बारिश हुई है। इन दोनों जिलों में मौसम विभाग के तुलनात्मक आंकड़ों से 73 फीसदी कम बारिश रिकार्ड की गयी है।
झारखंड में अब तक साहेबगंज में 35 फीसदी अधिक बारिश रिकार्ड की गयी है, यहां पर 430.3 मिमी बारिश हुई। वहीं सिमडेगा में 301य9 फीसदी, गोड्डा में 23 फीसदी अधिक, जबकि गढ़वा में 186,3 मिमी बारिश दर्ज की गयी है। अन्य जिलों में बारिश अनुमान के हिसाब से 40 फीसदी से 73 फीसदी तक कम हुआ है। किसान नहीं लगा पा रहे छिंटा धान। कम बारिश होने की वजह से किसान अपने खेतों, बारियों में छींटा धान नहीं लगा पा रहे हैं। पिछले वर्ष जुलाई के पहले सप्ताह तक 95 हजार हेक्टेयर भूमि पर छींटा धान लग चुका था। अब तक झारखंड के सभी जिलों में 35 हजार हेक्टेयर भूमि पर ही छींटा धान लग सका है।
किसान रोपा धान से पहले धान को छींट कर खेतों में अपनी उपज का पौधा तैयार करते हैं। जून माह में बारिश देर से शुरू होने के कारण बिचड़ा भी खेतों में नहीं लग पाया। 15 जुलाई से रोपा शुरू होना है। पर जिस तरह सामान्य से 38 फीसदी कम बारिश हुई है, उससे लगता है कि रोपा शुरू होने में और दिक्कतें होंगी। झारखंड की स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार के फूड कमिशनर ने भी जिलावार बैठक की है और केंद्र राज्य की बारिश के आंकड़ों पर लगातार नजर रख रहा है जून माह में सामान्य से 43 फीसदी कम बारिश हुई थ।