
L19/Giridih : जिले के पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत जरीडीह पहाड़ी के पास एक युवक का शव देखा गया। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह ग्रामीण पहाड़ी के पास से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर शव पर पड़ी। बताया जा रहा है कि युवक की पत्थर से कुचकर तथा चाकू से गोदकर हत्या किया गया है। शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसके बाद यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद मामले की जांच करते हुए आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि शव की पहचान नही हो पाई है, शव कि पहचान कराई जा रही है। पुलिस लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।
