L19/Ranchi : रांची स्ठित हटिया से ओडिशा के राउरकेला जाने वाली रेल सेक्शन पर एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। दरअसल, शुक्रवार को हटिया-राउरकेला रेल सेक्शन पर धुर्वा थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा रेलवे ब्रिज के 3 नट खुले पाये गये। इसका पता चलते ही अधिकारियों ने इसे तत्काल ठीक कराया। साथ ही, रेल हादसे को अंजाम देने वालों के खिलाफ डीआरएम प्रदीप गुप्ता के निर्देशानुसार रांची रेलमंडल के रेलवे ब्रिज के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर कुनाराम मरांडी ने धुर्वा थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज करायी है। आरोप के मुताबिक, कुछ असामाजिक तत्वों ने रेल दुर्घटना कराने की साजिश के तहत ऐसी हरकत की है। प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि रांची के जगन्नाथपुर और धुर्वा थाना की सीमा पर पीठिया टोली के समीप बने स्वर्णरेखा रेल पुल के पोल संख्या 428 के समीप पुल में लगे लोहे के पिलर के तीन नट असामाजिक तत्वों ने दिये थे। यदि यहां से कोई ट्रेन पार होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर शुक्रवार दोपहर 2बजे धुर्वा थाना प्रभारी और आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे।
रेलवे अधिकारियों की इसकी खबर कैसे हुई?
मगर अब सवाल ये है कि आखिर रेल अधिकारियों को इसका पता कैसे चला? तो बता दें, दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय के प्रधान मुख्य सेक्योरिटी अफसर का शुक्रवार को द्वैमासिक इंट्रा रेलवे सेफ्टी ऑडिट चल रहा था। इसमें सभी रेलमंडल के अधिकारी अपने क्षेत्राधिकार में ट्रैक से जुड़े सभी संसाधनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान हटिया-राउरकेला रेल सेक्शन के बीच रेलवे ब्रिज के तीन नट खुले होने का पता चला। खबर मिलते ही रेलवे प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से इसे रिपेयर कराया। पटरी के ठीक होने के बाद इस पुल से 4 ट्रेनें गुजरीं।