L19/DESK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई दिन शुक्रवार यानि आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर और वाराणसी पहुँच रहे हैं। गोररखपुर में पीएम मोदी गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल होंगे, इसके बाद पीएम मोदी गोरखपुर-लखनऊ वाया अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस एवं जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस सहित दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।इसके बाद गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे।
ज्ञात हो कि गोविंद भवन ट्रस्ट की गीताप्रेस को साल 2021 का गांधी शांति पुरस्कार गीता प्रेस, गोरखपुर को दिया जाएगा। संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली जूरी ने अहिंसक और अन्य गांधीवादी तरीकों से सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिवर्तन की दिशा में उत्कृष्ट योगदान के लिए गीता प्रेस को इस पुरस्कार के लिए चुना है। पुरस्कार में एक करोड़ रुपये, प्रशस्ति पत्र, एक पट्टिका दी जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गीता प्रेस को बधाई दी है। स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर मिला यह पुरस्कार गीता प्रेस के धार्मिक साहित्य को नई उड़ान देगा। दुनिया भर में मशहूर गीता प्रेस के 100 साल पूरे हो गए हैं।