रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट DPR बनाने में मदद लेगा
L19. राजधानी में ट्रैफिक कम करने को लेकर हरमू चौक से भाया सहजानंद चौक होते रातू रोड चौराहे के बीच फ्लाईओवर बनाने की तैयारी हो रही है। इस कार्य को करने के लिए पथ निर्माण विभाग तैयारियों में लगा हुआ है। विभाग ने इस फ्लाईओवर के लिए डीपीआर बनाने में मदद लेने की पहल की है। डीपीआर के लिए कंसल्टेंसी सर्विस लेने को उसकी ओर से प्रोक्योरमेंट नोटिस जारी भी कर दी गई है। इसके लिए 9 मार्च तक आवेदन मांगे गए हैं। चयनित कंसल्टेंसी को 30 दिनों में डीपीआर तैयार करके देना होगा।
हरमू चौक से रातू रोड चौराहे के बीच 2.80 किमी का फ्लाईओवर बनाया जाना है। डीपीआर के लिए शुरू की गई प्रक्रिया से पूर्व भी दो बार इसके लिए डीपीआर तैयार कराया जा चूका हैं। सरकार से मंजूरी नहीं मिलने के बाद फिर से इसके लिए पहलकी गयी हैं। योजना का प्रारूप तैयार होने के बाद इसी वित्तीय वर्ष में इसकी मंजूरी राज्य सरकार से मिल जाने की उम्मीद है।