L19 DESK : 1000 करोड के अवैध खनन से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी कृष्णा साहा से ईडी के तीखे सवालों का सामना करना पडेगा. ईडी कृष्णा साहा को आज से पांच दिनों तक के लिए रिमांड पर लेगी। ईडी ने पांच जुलाई को 11 घंटे की लंबी पूछताछ के दौरान कृष्णा साहा को गिरफ्तार किया था। वहीं, ईडी की विशेष अदालत ने मामले में पूछताछ के 5 दिनों की रिमांड पर सहमति दी है. यह अवधि आज से शुरू हो रही है।
1000 करोड़ के अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है। जिसमें समन मिलने के बाद कृष्णा साहा 5 जुलाई को ईडी दफ्तर पहुंचे थे। ईडी ने साहिबगंज में मामले को लेकर उनसे काफी देर तक पूछताछ की जिसके बाद उसे लिया गया। बता दें, पत्थर खनन के लिए कृष्णा साहा को 6.13 एकड़ जमीन लीज पर मिला था। लेकिन कृष्णा साहा करीब 12.60 एकड़ जमीन पर पत्थर खनन का कार्य किया था। 2022 में ही हुई थी कृष्णा साह के ठिकानों पर छापेमारी ।
आपको बता दें, 8 जून 2022 को ईडी ने पंकज मिश्रा सहित 15 लोगों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की थी। वहीं जिन 15 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। उनमें कृष्णा साहा के नाम भी शामिल थे। बता दें, कृष्णा साहा मुख्यमंत्री के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का करीबी है। साहेबगंज के कृष्णा साहा के खदान में मजदूरों की मौत मामले में कृष्णा साह के खिलाफ दर्ज है केस। चपांडे पहाड़ स्थित लीज की अवधि खत्म होने के बाद भी कृष्णा अवैध खनन में शामिल था।
खनन के दौरान ब्लास्टिंग कराने के उद्देश्य से वे पहाड़ में ड्रिल करवा रहे थे। उसी वक्त काम कर रहे मजदूर मिथुन पाल और शपथ मंडल पर चट्टान और मिट्टी गिर गई। जिसमें दबने से दोनों मजदूर की मौत हो गई थी। जिसके बाद अंचल अधिकारी और जिला खनन पदाधिकारी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और उसके बाद 30 जुलाई को कृष्णा साहा सहित उसके मुंशी, मेट सहित अन्य अज्ञातों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।