L19 DESK : ऑल इंडिया कंस्ट्रक्शन वर्कर्स फेडरेशन (AICWF) का राष्ट्रीय सम्मेलन 8-9 जूलाई 2023 को कन्याकुमारी में होने वाला है। निर्माण मजदूरों का राष्ट्रीय संगठन इसे लेकर निकल चुका है। सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से 500 चयानित मजदूर प्रतिनिधि सम्मलीत होगें। राज्य से झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन के 20 प्रतिनिधि राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज हटिया से भुवनेश्वर के लिए निकल गए है। उसके बाद वो भुवनेश्वर स्टेशन से कन्याकुमारी के लिए रवाना होंगे।
इस सम्मेलन में चार श्रमकोड ,मजदूर अधिकारों पर हमले के विरुद्ध आंदोलन की रणनीती तैयार की जाएगी। साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा एनजीटी के बहाने बालू उठाव पर पाबंदी लगाकर मजदूरी के जीविका और सम्मान पर हमले के खोल आंदोलन तेज किया जाएगा। सममेलन में निर्माण मजदूर यूनियन के प्रदेश महासचिव भुवनेश्वर केवट प्रदेश अध्यक्ष सुभाष मंडल, अमल घोषाल भीम साहू, किशोर खंडित , रमेश कुमार राजेश कुजुर संध्या पन्ना, निशा भगत, ललिता कुजुर सन्तोष कुमार रवि समेत कई प्रतिनिधि सम्मेलन में हिस्सा ले रहें है।