L19 DESK : जमीन कारोबारी कमल भूषण को मारनेवाले मुख्य आरोपियों ने ही एकाउंटेंट संजय कुमार सिंह की हत्या की है। कमल भूषण के एकाउंटेंट संजय कुमार सिंह की बुधवार शाम चार बज कर 30 मिनट पर हथियारबंद अपराधियों ने गैलेक्सिया मॉल के समीप कर दी। पुलिस अब तक अपराधियों की तलाश में इधर-उधर छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार कमल भूषण को मारने वाले छोटू कुजूर और विशाल ही एकाउंटेंट की हत्या कराने के मुख्य सूत्रधार हैं। यह कहा जा रहा है कि एकाउंटेंट को पूर्व जमीन कारोबारी का सारा लेखा-जोखा मालूम था।
इतना ही नहीं रांची और आसपास के कई बड़े कारोबारी और रियल इस्टेट डेवलपरों को भी कमल भूषण ने पैसे दिये थे, जो उनकी हत्या के बाद गुमनाम हो गये थे। इसी सिलसिले में संजय कुमार सिंह को छोटू और विशाल ने ठिकाने लगवा दिया। डबल्यू कुजूर कमल भूषण का समधी भी लगता है। राहुल कुजूर के साथ कमल भूषण की बेटी ने शादी की थी। तब से ही दोनों परिवार के रिश्तों में खटास आ गयी थी। जमीन कारोबारी कमल भूषण की हत्या अज्ञात बाइक सवारों ने 30 मई 2022 को दिन दहाड़े कर दी थी। उस समय भी पुलिस ने मुख्य आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल नहीं की थी। यह कहा जा रहा है कि यदि पुलिस सचेत रहती तो संजय सिंह की हत्या नहीं हो पाती।
कमल भूषण हत्याकांड में रांची पुलिस ने पिछले साल चार अपराधी राहुल कुजूर, डबल्यू कुजूर, ख्वाइश अदनान और मुनव्वर अफिक को गिरफ्तार किया था। दो मुख्य आरोपी छोटू कुजूर और विशाल सवा साल बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। संजय कुमार सिंह हत्याकांड मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने सिटी एसपी शुभांशु जैन के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है। इस टीम में कोतवाली डीएसपी और सुखदेव नगर थाना प्रभारी को भी शामिल किया गया है, ताकि अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सके। हत्याकांड में शामिल अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के जब्त कर लिया है. लेकिन वह बेहद धुंधला है। अब तक पुलिस ने छह से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
घटना के वक्त मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने संजय कुमार को गोली मारी थी। बाइक चलाने वाला अपराधी हेलमेट पहना हुआ था, जबकि उसके पीछे बैठा हुआ अपराधी टोपी पहना हुआ था।पीछे बैठे अपराधियों के द्वारा ही संजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने के बाद अपराधी रांची के किशोरगंज स्थित देवी मंडप के रास्ते फरार हो गया।
बताते चलें कि एक साल पहले की हत्या की जिम्मेदारी छोटू कुजुर ने ली थी। छोटू कुजूर डबल्यू कुजूर का भाई है। डबल्यू कुजूर के बेटे राहुल कुजूर से कमल भूषण की बेटी यामिनी ने लव मैरिज की थी। छोटू कुजूर का कहना है कि कमल ने पुलिस के साथ मिलकर उसके परिवार को परेशान किया है। अगर अब पुलिस परिवार के सदस्यों को परेशान करेगी, तो वह रांची को साफ कर देगा। हर पांचवें दिन हत्या होगी। यह भी कहा कि वह कमल भूषण के बेटे की भी हत्या कर देगा और उसे ऐसा करने से कोई नहीं रोक पायेगा। उसने कमल भूषण के पार्टनर जगदीश को भी सबक सिखाने की बात कही थी।