L19 DESK : रांची में अपराधियों ने सवा साल बाद एक युवक की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी। गैलेक्सिया मॉल के बगल में बाइकसवार अपराधियों ने मृत जमीन कारोबारी कमल भूषण के अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना बुधवार की शाम की है। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के गैलेक्सिया मॉल के सामने काली मंदिर के पीछे वाली गली में अपराधियों ने संजय कुमार नामक युवक को गोली मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बताते चलें कि मई 2022 में जमीन कारोबारी कमल भूषण की भी इसी गली में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
उनकी हत्या भी दोपहर में की गयी थी, जब वे अपनी कार से उतर रहे थे। बताया जा रहा है की उसकी हत्या के बाद संजय कुमार ही अकाउंट्स के काम को देख रहा था। बुधवार की शाम काली मंदिर के पीछे स्थित गली से वह अपने घर जा रहा था. तभी बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने संजय कुमार की गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है, जल्द उनकी गिरफ्तारी होगी। कारोबारी कमल भूषण की हत्या के बाद उनकी बेटी, दामाद अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।