
L19/DESK : सात बार की चैंपियन भारतीय फुटबॉल टीम शनिवार को पहली बार फाइनल में पहुंची,जहां नेपाल की टीम को हराकर 8वीं बार सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। भारत का यह 13 संस्करणों में 12वां फाइनल है, जो इस प्रतियोगिता में ब्लू टाइगर्स के नाम से मशहूर भारतीय टीम के दबदबे को दर्शाता है। भारतीय टीम ने पहले दो मैचों में बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ ड्रॉ खेला था। ऐसे में एक समय फाइनल से बाहर रहने की भी नौबत आ गई थी, लेकिन नेपाल के खिलाफ मुकाबले में जीत के बाद भारतीय टीम ने वापसी की। उसके बाद कप्तान सुनील छेत्री के दो गोलों की मदद से मालदीव के खिलाफ 3-1 की जीत से भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही। आज रात 8:30 बजे कुवैत के साथ भारत आठवीं बार फाइनल खेलेगा। जहां भारत की नजर खिताब जीतने की रहेगी वहीं कुवैत भी चाहेगा खिताब जीते!
