L19 DESK : सेना के कब्जेवाली जमीन की अवैध खरीद बिक्री मामले में सजायाफ्ता पूर्व डीसी छवि रंजन, कारोबारी अमित अग्रवाल, दिलीप घोष की जमानत याचिका पर सोमवार को इडी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। इन सभी आरोपियों ने जमानत दिये जाने की गुहार अदालत से करते हुए अपने को बेकसूर बताया है।
जमीन घोटाला मामले में तीनों ईडी की हिरासत में हैं। विशेष अदालत ने अत अग्रवाल और दिलीप घोष की जमानत को लेकर दायर याचिका पर दलीलें सुनीं। अदालत में इडी की तरफ से बताया गया कि कैसे इन लोगों ने एक सिंडिकेट बना कर रांची की बेशकीमती जमीनों को अवैध तरीके से बेच डाला।
अदालत ने याचिका पर सुनवाई के लिए सात जुलाई अगली तिशि निर्धारित की है। बताते चलें कि आइएएस छवि रंजन को इडी के अधिकारियों ने चार मई को गिरफ्तार किया था, जबकि कारोबारी अमित अग्रवाल और जगतबंधू टी इस्टेट के मालिक दिलीप घोष को सात जून को गिरफ्तार किया गया था।