L19/Bokaro : घर गृहस्थी से लेकर अब जाएगी मंत्रिमंडल, आप के पति जेएमएम के कद्दावर नेता स्वर्गीय जगरनाथ महतो के अन्य कार्य मे भी बटाते हुए देखे जाने वाली डुमरी विस गांवों से सबसे घुली मिली सरल सामान्य ,धार्मिक व मितभाषी बेबी देवी को हेमंत स्क्रीन सरकार में मंत्री बनाया जा रहा है।जहां एक ओर इस कैबिनेट में जोबा मांझी के बाद दूसरी कोई महिला मंत्री बननी जा रही है ,वही डुमरी के इतिहास में पहली बार कोई महिला मंत्री बनने जा रही है। 3 जुलाई आषाढ़ पूर्णिमा के दिन राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी चल रहा है। ऐसे तो मंत्री जगरनाथ महतो के निधन श्राद्धकर्म के बाद से ही धर्मपत्नी बेबी देवी या पुत्र अखिलेश उर्फ राजू महतो को मंत्री बनने का चर्चा जोरो से थी।
बेबी देवी को मंत्री बनाए जाने पर ससुराल तथा मायके गांव के लोगों में खुशी का माहौल
बेबी देवी को मंत्री बनाये जाने की खबर सुनकर डुमरी विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा खुशी है । दिवंगत जगरनाथ महतो के पैतृक आवास डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो पंचायत के सिमराकुल्ही गांव तथा उस क्षेत्र के सभी गांव के ग्रामीण सबसे ज्यादा खुश है इसके अलावा बेबी देवी के मायके धनबाद जिला के तोपचांची प्रखंड अंतर्गत जीतपुर (गोमो) गांव में भी खुशी की माहौल है।
बेबी देवी की परिवारिक परिचय
दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो व बेबी देवी के कुल 5 संतान है । जिसमें 4 पुत्री सुनीता देवी, रीना देवी, पूनम देवी, व गीता कुमारी की विवाह हो चुकी है। वहीं सबसे छोटा एकलौता पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू है जो अपने पिता पिता की ही तरह डुमरी ही नही बल्कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा के साथ साथ दुःख सुख में हमेह शामिल रहते है। बता दे बेबी देवी के ससुर नेम नारायण महतो तथा देवर बैजनाथ महतो अभी साथ में है। जबकि सास दो देवर गणेश महतो और बासुदेव महतो स्वर्गीय हो चुके है। वहीं बेबी देवी के मायके में पिता भवानी महतो और माता झुपड़ी देवी सहित दोनों बड़े भाई बोधराम महतो व मोहन महतो भी स्वर्गीय हो चुके है।
मंत्री जगरनाथ महतो 6 अप्रैल को अंतिम सांस ली
मंत्री जगरनाथ महतो 25 सितंबर 2020 को कोरोना से संक्रमित हुए थे।उसके बाद चेन्नई स्थित एमजीएम अस्पताल में 10 नवंबर को फेफड़े का प्रत्यारोपण हुआ। फिर लंबे समय तक स्वास्थ्य होने के बाद पुनः बीच बीच में तबीयत बिगड़ते रही । अंत में उसी अस्पताल में 6 अप्रैल को अंतिम सांस ली। बता दे डुमरी विधानसभा से लगातार 4 बार चुनाव जीते थे। बेबी देवी को मंत्री बनाये जाने पर 3 विधानसभा के जनता ज्यादा खुश है डुमरी, बेरमो और टुंडी।