
L19/Ranchi : खादगढ़ा बस स्टैंड में आठ बसों को आग लगानेवाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन बसों में नामकुम का रहनेवाला 15 वर्षीय युवक ने आग लगा दी थी। लोअर बाजार थाना पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से एक स्प्रे और लाइटर बरामद किया है। नाबालिग ने अपने बयान में कहा कि उसने स्पीरीट और लाइटर के जरिये खड़ी बस के प्रेट्रोल टैंक में आग लगा दी, जिससे आठ बस जल गये। पहले दोपहर 12 बजे के बाद आग लगायी गयी, फिर दोपहर बाद आग लगायी गयी। अगलगी की इस घटना में कई और लोगों के शामिल होने की बातें सामने आ रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिये बस में आग लगानेवाले युवक को पकड़ा है। खादगढ़ा बस स्टैंड में राधेश्याम बस, एलडी मोटर्स और अन्य बसों को आग लगायी गयी थी। पुलिस की पूछताछ में नाबालिग ने यह बताया है कि उसने बस की टंकी के पास पहले इस स्प्रे को मारा और फिर लाइटर से उसमें आग लगा दी। कुछ दिनों से खादगढ़ा बस स्टैंड में ही खलासी के रूप में काम कर रहा था। बस मालिक ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। बताते चलें कि रांची पुलिस ने अगलगी की इस घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से युवक को गिरफ्तार किया है। बस मालिकों से भी पुलिस संपर्क कर रही है, जिन्हें लाखों का नुकसान हुआ है।
