L19/Ranchi : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से टूट रहे कई लोगों के सपने। जीवन भर की जमा पूंजी और बैंक लोन लेकर सपनों का घर बनाये हुए एक साल भी नहीं हुआ कि घर तोड़ने का नोटिस नामकुम अंचल ने दे दिया है। हेथु मौजा के स्वर्णरेखा नदी के ऊपरी हिस्से में दो परिवारों ने 1750 और 1800 स्क्वायर फीट में सुंदर घर बनाया है। पांच-पांच लोगों के इस परिवार ने अपनी पुश्तैनी जमीन बेच कर तथा जमा पूंजी कम पड़ने पर बैंक से लोन लेकर थ्री बीएचके का मकान बनाया है। जिसमें तकरीबन 40-50 लाख रुपए का खर्च आया है। अब घर तोड़े जाने की खबर से इस परिवार के रातों की नींद उड़ गई है।
मीना देवी और उनके पति कृष्णा चौधरी ने एचईसी से रिटायर होने के बाद अपना घर बनाया। घर बनाने में तन और धन सब खर्च कर दिए। घर को सारी सुख सुविधा की चीजों से सजाया। पानी के लिए डीप बोरिंग भी कराई। अब घर तोड़े जाने की सूचना से उन्हें हार्ट अटैक के दौर से गुजरना पड़ रहा है। जगुआर में काम करने वाले प्रकाश मंडल और मीतू मंडल ने गोड्डा में अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर 4.5 डिसमिल जमीन पर घर बनाना शुरू किया। पैसे कम पड़ने पर एलआईसी से लोन लिया। सपना था कि अपनी दो बेटियों को बेहतर शिक्षा के लिए माहौल दे सकें। कई लोगों ने अपना दर्द की कथा सुनाई, सबके आँखों में है नमी क्या करे, कहाँ जाए हमलोगों को कुछ समझ में नही आ रहा है।