
L19 DESK : बारिश होने के वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का देवघर कार्यक्रम स्थगित किया गया। मंगलवार को मुख्यमंत्री को देवघर में 524 करोड़ की लागत से सिकटिया मेगा लिफ्ट एरिगेशन योजना का शिलान्यास करना था। लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण रांची से मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका और कार्यक्रम रद करना पड़ा। शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, पूर्व विधायक चुन्ना सिंह, झामुमो नेता परिमल सिंह, जिप अध्यक्ष किरण देवी समेत जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार, देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री, डीडीसी डॉ. कुमार ताराचंद, एसडीओ आशीष अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम में पहुंच गए थे। मुख्यमंत्री का दौरा रद्द होने से लोगों को निराश हो कर लोटना पड़ा घर।
