
L19/Ranchi : भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के खिलाफ शिकायत की है। भाजपा का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राजभवन पहुंचा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को बताया कि स्पीकर संवैधानिक पद पर बैठकर राजभवन के खिलाफ अमर्यादित बयान दे रहे हैं । इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। बाद में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष बार-बार संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन कर रहे हैं।
विधानसभा स्पीकर का पद दलगत राजनीति से ऊपर है, लेकिन वे झामुमो के कार्यक्रम में झामुमो के झंडे और बैनर के नीचे असंसदीय और अशोभनीय बयान दे रहे हैं। लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने स्पीकर से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग भी की। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले को लेकर न्यायालय की शरण में जायेगी। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, विधायक सीपी सिंह और भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक शामिल थे।
स्पीकर ने 25 जून को अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा के दौरान राजभवन पर कई गंभीर आरोप लगाये थे और इससे संबंधित एक वीडियो ट्वीटर हैंडल पर जारी किया था। उन्होंने कहा था कि राजभवन भाजपा के इशारे पर काम कर रही है। विधानसभा में विशेष सत्र बुलाकर आदिवासियों की पहचान सरना धर्म कोड को विधानसभा से पारित कर राजभवन को भेजा था, लेकिन राजभवन से बिल को लौटा दिया गया। इसके बाद 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति का विधेयक भी विधानसभा से पारित कर राजभवन भेजा गया था, उसे भी लौटा दिया गया। यह सब झारखंड में नहीं चलेगा।
