
L19/Ranchi : झारखंड बार काउंसिल की नयी कार्यकारिणी के चुनाव की तिथि घोषित कर दी गयी है । चुनाव की प्रक्रिया 15 सितंबर से 23 सितंबर के बीच पूरी की जायेगी । बार काउंसिल के विभिन्न पदों के लिए नामांकन की तिथि 15 जुलाई तक है । 18 सितंबर को मतदान डाला जायेगा, जबकि वोटों की गिनती 25 अक्टूबर को होगी । झारखंड स्टेट बार काउंसिल की वर्तमान कार्यकारिणी को अवधि विस्तार दिया गया है। 28 जुलाई को अवधि विस्तार संबंधी कार्यकाल समाप्त हो जायेगा। बार काउंसिल के चुनाव में राज्य भर के तीस हजार से ज्यादा वकील अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पिछले चुनाव में लगभग 18 हजार वकीलों ने राज्य में वकीलों के हितों के लिए काम करने वाली सबसे बड़ी संस्था के लिए वोटिंग की थी।
