L19/Bokaro : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट के ए पावर प्लांट को 25 जून से 4 जुलाई तक दस दिनों के लिए शटडाउन किया गया है। एचओपी नंद किशोर चौधरी ने बताया कि इस दौरान एफजीडी प्लांट के डक्ट को पावर प्लांट से कनेक्ट करेंगे। शट डाउन करने के पूर्व पावर प्लांट से 500 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था। शटडाउन के दौरान डीवीसी के ऐश पौंड से लगभग 50 हजार एमटी छाई का उठाव किया जाएगा तथा वर्तमान में दोनों पौंड छाई से भरे हुए हैं, वह पौंड खाली भी होगा।
बता दें कि पर्यावरण के मापदंड के तहत कोयला से सल्फर को हटाने के लिए 368 करोड़ रुपये की लागत से एफजीडी प्लांट का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। एफजीडी प्लांट के चालू हो जाने के बाद पावर प्लांट को सल्फर जैसे प्रदूषण कारकों से पूरी तरह मुक्ति मिल जायेगी। उसके बाद 5 जुलाई से पुन: चालू किया जाएगा।