
L19/Ranchi: बीते दिनों झारखंड मंत्रालय में एक बैठक हुई ,बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI)चेयरमैन संतोष कुमार यादव उपस्थित हुए तथा बैठक में मुख्य सचिव ने 4 NH हाइवे की मांग रखी है। NHAI के चेयरमैन ने अश्वशन दिया है, कि जल्द ही इन प्लानों को मंजूरी दे दी जाएगी साथ ही इन प्लानों में अधिग्रहण होने वाली वन भूमि ,रैयत भूमि ,पेड़ पौधों को काटने तक के सभी प्रक्रिया एवं बाधाओं को लेकर और हाइवे के निर्माण में तेजी लाने को लेकर भी चर्चा की गई।चेयरमैन ने यह भी कहा कि भारत माला परियोजना को गति देने को लेकर रणनीति बनाई गई है तथा जमीन के बदले मुआवजा राशि को लेकर हो रही परेशानियों को दूर कर काम में तेजी लाने में राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा।मौके पर पथ निर्माण सचिव सुनील कुमार, क्षेत्रीय NHAI अधिकारी वाईबी सिंह आदि मौजूद थे।
इन जगहों पर हाइवे बनाने का प्रस्ताव

पहला : बाँसुकीनाथ -दुमका-रामपुर हाट खंड,
दूसरा: रांची -देवघर -साहिबगंज रोड,
तीसरा:रांची से चाईबसा
चौथी: जमशेदपुर से धनबाद तक पश्चिम बंगाल से होते हुए सीधा मार्ग शामिल है।
चेयरमैन ने झारखंड NHAI के क्षेत्रीय अधिकारी को इन जगहों का सर्वे करने का निर्देश दे दिया है।
