

L19/Ramgarh : भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सयाल 10 नंबर माइंस के पास बीती रात अज्ञात अपराधियों ने उरीमारी ओपी के कांसटेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया। इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। घटनास्थल से पुलिस को खोखे भी मिले हैं। जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल पंकज कुमार दास ड्यूटी करने के बाद बाइक से सयाल-सौंदा बस्ती के रास्ते अपने घर जा रहा था। इसी दौरान सयाल 10 नंबर खदान के पास अज्ञात अपराधियों ने उसपर गोली मार दी ऐसा लगता है कि अपराधी ने गोली नजदीक से मारी है। सड़क पर खून से लाल हो गया था। कांस्टेबल की मौत घटनास्थल पर ही हो गया था। बताया जाता है पंकज कुमार दास की शादी दो माह पूर्व हुई थी
